सुकमा। जिले के गादीरास में सीआरपीएफ-डी 226 बटालियन में तैनात हेड कांस्टेबल अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस ने मामला दर्ज कर और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल विपुल बईया 45 वर्षीय असम के रहने वाले थे, विपुल बुईया हाल ही में 15 दिनों की छुट्टी काट कर 7 तारीख को ही गादीरास सीआरपीएफ कैम्प लौटा था।
जवानों ने बताया कि कैम्प की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई जाती है। बैरक में शिफ्ट बाई शिफ्ट जवानों की कैम्प की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई जाती है। जिसमे विपुल बुईया की ड्यूटी सुबह 04 बजे से 06 बजे की थी उससे पहले ड्यूटी कर रहा जवान की ट्यूटी का समय खत्म हो गया और विपुल बुईया ड्यूटी पर नही आ रहा तो जो पहले कर रहा जवान उसे बुलाने उसके रूम में गया, लेकिन वहां विपुल अपने बेड में नही था जब खोज बिन चालू की गई तो विपुल बुईया बाथरूम में खून से लतपथ बाथरूम में मिला, जहां विपुल बुईया ने अपने आप को गोली मार ली थी जिससे मौके में ही जवान की मौत हो गई थी। रात में ही अपने पत्नी और बच्चो से फोन पर बात भी जवान द्वारा किया गया था।
एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि सीआरपीएफ के हेड कास्टेबल ने एके-47 से खुद को बाथरूम में बंद कर गोली मार ली है। आत्म हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है, मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला है। मामले की जांच की जा रही है।