Breaking News

सुकमा : मुठभेड़ में 05 लाख रूपये का इनामी नक्सली को पुलिस ने मार गिराया

सुकमा : मुठभेड़ में 05 लाख रूपये का इनामी नक्सली को पुलिस ने मार गिराया

सुकमा। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में 05 लाख रूपये के इनामी नक्सली को पुलिस ने मार गिराया। एक हथियार बरामद किया।

वहीं नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत छोटेकेड़वाल, बड़ेकेड़वाल, सिंघनमड़गू, तुमालपाड़ व आस-पास क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी एवं पीएलजीएल बटालियन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 13.09.2024 को थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प करीगुड़म सेे सउनि. नंदा मरकाम, प्रधान आरक्षक रमेश कुंजाम, उमेश कुंजाम, विनय दुधी के हमराह जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी सूचना स्थल नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान 14.09.2024 के प्रातः लगभग 08ः30 बजे तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ को सर्च करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि पूर्व से घात लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे सुरक्षाबलों द्वारा भी मोर्चा लेकर आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही मे फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही से सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व नक्सली अपने आपको घिरता हुआ देखकर जंगल का आड़ लेकर भाग खड़े हुए।

घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव व शव के पास 01 पिस्टल मय 03 नग जिंदा राउण्ड, 01 नग बायोफेम वायरलेस सेट, 01 नग काला पिट्टू, जिसमें 01 नग टिफिन बम, 01 नग देशी ग्रिनेड, 02 नग बीजीएल सेल, 04 नग जिलेटिन रॉड, 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 01 नग कैमरा फ्लेश, 01 गुच्छा बिजली वायर, लगभग 01 मीटर नीला रंग का गांठ लगा हुआ कोर्डेक्स वायर, 01 मीटर लाल रंग का कोर्डेक्स वायर, 01 जोड़ी काली वर्दी, 01 नग केमोफ्लेस पेंट, 01 नग केमोफ्लेस कैप एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे मारे गए नक्सली का शिनाख्तगी ऑपरेशन टीम में शामिल आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस कर्मियों से माड़वी कोसा ग्राम तोलेवर्ती थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, नक्सल संगठन में पद प्लाटून 04 एसीएम (पीपीसीएम) ईनामी 05 लाख रूपये के रूप में किया गया।

मारा गया नक्सली प्रतिबंधित संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक, बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन- प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button