छत्तीसगढ
सरपंच ने किया फ्रॉड, किराए की कार को रखा गिरवी….
सरपंच ने किया फ्रॉड, किराए की कार को रखा गिरवी
राजनांदगांव। खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत अछोली के सरपंच पर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। सरपंच ने कार किराए पर लेकर उसे रायपुर में गिरवी रख दिया।
जिसके बाद कार मालिक ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी कैलाश केसरिया ने पुलिस को बताया कि अछोली के सरपंच नंद कुमार वर्मा ने उसकी अल्टो कार को किराए पर लिए। इसके लिए 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराया देने की बात कही।
एक सप्ताह तक सरपंच नंद कुमार ने कार अपने पास रखा और उसका किराया भी बाकायदा दिया। लेकिन इसके बाद कार वापस नहीं की। कार के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि सरपंच ने उक्त कार को रायपुर के एक डीलर के पास गिरवी रख दिया है। शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।