RAIPUR BREAKING : रायपुर में युवक ने युवती के ऊपर डीजल डालकर लगाया आग, फिर खुद को जलाया……
RAIPUR BREAKING : रायपुर में युवक ने युवती के ऊपर डीजल डालकर लगाया आग, फिर खुद को जलाया……
रायपुर। रायपुर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में एक युवक युवती पर डीजल डालकर आग लगा दिया और खुद को भी जला दिया। युवती गंभीर रुप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20/07/2023 को दोपहर लगभग 3 बजे पीड़िता जो ट्रांसपोर्ट नगर में निजी सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस में अकाउंटेंट के पद में कार्यरत है। वहाँ आकर आरोपी जीवन दुबे उम्र २४ वर्ष निवासी बीरगाँव जो पीड़िता का पूर्व में दोस्त था के द्वारा शादी करने का जबरन दबाव बना रहा था।
पीड़िता के द्वारा मना करने पर जान से मारने की नियत से पीड़िता के उपर ज्वलनशील पदार्थ डीजल डालकर आग लगा दिया और अपने ऊपर भी आग लगाया जिससे पीड़िता को गंभीर अवस्था में नारायना अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जहां उसका उपचार जारी है आरोपी भी जलने से घायल हुआ है उसका भी उपचार जारी है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अप क 616/23 धारा 307,452,342 ipc धारा काअपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया जाकर विवेचना की जा रही है।