छत्तीसगढ
दंतेवाड़ा : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन……
दंतेवाड़ा : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दंतेवाड़ा, 21 जुलाई 2023। जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज कारली में 24 जुलाई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा टेक्नीशियन, रिगर, यूटिलिटी सुपरवाइजर, फाइबर सुपरवाइजर, पेट्रोलर, असिस्टेंट स्पलाइसर, डीजल फाइबर, मदद इलेक्ट्रिकल्स जगदलपुर, इलेक्ट्रीशियन पद पर रिक्तियां प्राप्त हुई है।
जिसमें इच्छुक आवेदक/आवेदिका लवली हुड कॉलेज कारली में स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां एक-सेट छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है।