राशन दुकान में सीपेंज आने से 30 बोरी चांवल सड़ कर खराब …..
राशन दुकान में सीपेंज आने से 30 बोरी चांवल सड़ कर खराब …..
जगदलपुर : बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के गुमड़ेल पंचायत भवन के राशन दुकान में रखे 30 बोरी चांवल पूरी तरह से सड़ गये ।
राशन विक्रेता द्वारा वजन काटा खराबा होने के कारण से उसे बनाने के लिए जगदलपुर में दो दिन का समय लग गया जिसके कारण दो दिन में राशन दुकान में सीपेंज आने एवं चांवल को दीवाल से सटाकर रखने के कारण चांवल इतना खराबा हो गया कि हितग्राही उसे लेने के लिए कतरा रहे है ।
विदित हो कि इस ग्राम पंचायत में राशन दुकान नही होने के कारण शासकीय चांवल को कई जगह रखा दिया जाता है पूर्व में ग्राम पंचायत के स्कूल पारा सदभावना भवन में शासकीय चांवल को रखा गया था,
किन्तु अपिरहार्य कारणों से ग्राम पंचायत गुमड़ेल के पंचायत भवन में इसे पुनः स्थांनांतरित कर दिवार से सटा कर रख दिया गया था इस भवन में अल्प वर्षा से भी जगह-जगह सीपेंज आता है जिससे पंचायत के द्वारा मरम्मर करवाया गया था किन्तु मरम्मत के बाद भी सींपेज आने कारण से चांवल पूरी तरह से सड़ कर खराब हो गया ।
राशन विक्रेता द्वारा ग्राम पंचायत के सभी पदाधिकारी के समक्ष जानकरी एवं पंचनामा कर रिर्पोट सौप दिया गया है ।