बस्तर को भेदने जुटी भाजपा, रामप्रताप सिंह व रुप नारायण सिन्हा पहुंचे बस्तर…..
बस्तर को भेदने जुटी भाजपा, रामप्रताप सिंह व रुप नारायण सिन्हा पहुंचे बस्तर
जगदलपुर / बस्तर :- दस विधानसभा में तैनात विस्तारकों की ली रणनीतिक बैठक, जीत का लक्ष्य निर्धारित किया
भाजपा के प्रमुख नेताओं के संग बैठे रामप्रताप व सिन्हा, समन्वय बना कर चुनावी कार्य में गति बढा़ने कहा
छत्तीसगढ़ में सत्तासीन होने की कुंजी बस्तर है, इस बात को बखूबी समझते हुये बस्तर को जीतने के लिये भारतीय जनता पार्टी सधे कदमों से पूरी शक्ति झोंक रही है।
संगठन के बड़े नेता लगातार बस्तर के दौरे पर है। आज रविवार को विधानसभा विस्तार योजना के प्रदेश प्रभारी व पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह एवं सह प्रभारी रुप नारायण सिन्हा ने भाजपा कार्यालय में बस्तर संभाग की दस विधानसभा के विस्तारकों की बैठक ली,
जिसमें बस्तर, कोण्डागांव व नारायणपुर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे। बैठक के बाद रामप्रताप सिंह व रुप नारायण सिन्हा ने जिले के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक की ।
विस्तारकों के साथ लम्बी बैठक में बस्तर की स्थितियों पर चर्चा की गयी और निकट पहुंच चुके विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराने रणनीति पर विचार किया गया।
प्रत्येक विधानसभा सभा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने कहा गया है और बस्तर में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विधानसभा विस्तार योजना के प्रदेश प्रभारी सिंह व सह प्रभारी सिन्हा ने जिले के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक कर लम्बी रणनीतिक चर्चा की व समन्वय बना कर चुनावी कार्य में गति बढा़ने के लिये कहा।
भाजपा की संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्षों में रुप सिंह मण्डावी,दीपेश अरोरा, रुप साय सलाम, दिनेश कश्यप, किरणदेव, डा. सुभाऊ कश्यप, संतोष बाफना,बैदूराम कश्यप,विद्याशरण तिवारी, संजय पाण्डेय, समीर श्रीवास्तव, मनीराम कश्यप, सुधीर पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा,
श्रीधर ओझा, संतोष बघेल, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय,नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, सुब्रतो विश्वास, आनंद मोहन मिश्रा, आलोक अवस्थी, वनवासी मौर्य, राजेश श्रीवास्तव,दिनेश पाणिग्रही, योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, पंकज आचार्य,तेजपाल शर्मा,आशु आचार्य,सतीश बाजपेयी आदि शामिल रहे।