छत्तीसगढ
पीएम मोदी 7 अगस्त को फिर छग में…..
पीएम मोदी 7 अगस्त को फिर छग में…..
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं। खबर है कि मोदी कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण, और शिलान्यास कर सकते हैं। पार्टी स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है।
प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ पहुंच रहे हैं। बताया गया कि पीएम मोदी महीनेभर में दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस बार वो रायगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम इस बार नेशनल हाईवे से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर देर शाम रायगढ़ पहुंचेंगे। वो स्थानीय प्रमुख नेताओं के साथ बैठककर सभा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि सभा को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को प्रमुख जिम्मेदारी दी जा सकती है।