छत्तीसगढ

प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक हुई सम्पन्न…प्रदेश/जिला/ब्लॉक एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी हुए सम्मिलित….

प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक हुई सम्पन्न…प्रदेश/जिला/ब्लॉक एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी हुए सम्मिलित….

रायपुर :- एआईसीसी महासचिव/प्रभारी सुश्री शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसे लेकर विभिन्न पार्टियां तैयार करन में जुट गई है राज्य सरकार की संतोषजनक कार्य प्रणाली से मुझे पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में शानदार जनादेश मिलेगा….

कक्का का पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं से आव्हान सरकार की जनहितकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रसार प्रचार में अग्रणी भूमिका निभाएं….

नव-नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा हमें आपस में समन्वय स्थापित कर राज्य के उन्नति व विकास में अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगा तथा जिस भरोसे के साथ शीर्ष नेतृत्व ने मुझे यह दायित्व सौंपा है उनका आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाता हूं कि उस पर पूर्णतः खरा उतरने का प्रयास करूंगा….

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रदेश के जागरूक मतदाताओं व प्रदेशवासियों के हित व उन्हें लाभान्वित करने की विभिन्न योजनाएं प्रसारित की है उसका प्रचार प्रसार हम सब की जिम्मेवारी….

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री शैलजा , मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ,

एआईसीसी के सचिव/संयुक्त सचिव एवं छ.ग प्रभारीगण- चंदन यादव , सप्तगिरिशंकर उल्का , एवं विजय जांगिड़ की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित (प्रदेश/जिला/ब्लॉक एवं मोर्चा संगठन) की बैठक संम्पन्न हुई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री शैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसे लेकर विभिन्न पार्टियां तैयार करन में जुट गई है राज्य सरकार की संतोषजनक कार्य प्रणाली से मुझे पूर्ण विश्वास है

कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में शानदार जनादेश मिलेगा केंद्रीय नेतृत्व ने बस्तर से दोबारा आदिवासी अध्यक्ष बनाकर यह साबित किया है कि केंद्र में बस्तर की एक अलग पहचान है बस्तर को यह सौगात देकर आदिवासी वर्ग समुदाय का सम्मान बढ़ाया है।

राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठन की कार्यप्रणाली व क्रियान्वयन पर चर्चा करते पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं से आव्हान कर कहा कि सरकार की जनहितकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रसार प्रचार में अग्रणी भूमिका निभाएं और अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें और सत्ता व संगठन को मजबूत बनाएं।

नव-नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने मेरे कंधों पर जो ज़िम्मेदारियाँ सौपी है जो भरोसा जताया है हमें आपस में एकजुटता के साथ समन्वय स्थापित कर उन जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर राज्य के उन्नति व विकास में अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है तथा पूर्ण बहुमत के साथ पुनः सत्ता पर काबिज होना है।

बस्तर के शहर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने विचार रखते हुए आसन्न चुनाव की तैयारियों पर सुझाव दिया और कहा कि माइक्रो मैनेजमेन्ट व आपस मे समन्वय स्थापित कर एकजुटता के साथ कांग्रेस सरकार की जनहित व लोक कल्याणकारी योजनाएँ प्रत्येक घरों तक पहुंच रही है।

कांग्रेस की भूपेश सरकार ने प्रदेश के जागरूक मतदाताओं व प्रदेशवासियों के हित व उन्हें लाभान्वित करने की विभिन्न योजनाएं प्रसारित की है उसका प्रचार प्रसार और लाभ हितग्राहियों व मतदाताओं को मिल रहा है प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में सेक्टर, जोन, अनुभाग व बूथ कमेटियों के सफल क्रियान्वयन से आसन्न चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button