16 बच्चों ने मनाया एक साथ अपना जन्मदिन
आवासीय विद्यालय से छात्रों को जोड़े रखने में हो रहा सहायक
आवासीय विद्यालय से छात्रों को जोड़े रखने में हो रहा सहायक
आवासीय विद्यालय पोटा केबिन में छात्रों के मेगा बर्थडे का पहला आयोजन
बीजापुर। नक्सल प्रभावित और आदिवासी बहुल जिले बीजापुर के आवासीय विद्यालयों में छात्रों के विद्यालय से जोड़े रखने विद्यालय प्रबंधन अदभुत और अनोखे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिले में कक्षा 1 से हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रों के शाला त्यागी बच्चों की संख्या गिरावट आई है। जिसका कारण उत्साही शिक्षकों द्वारा नवाचार कर छात्रों को विद्यालय से जोड़े रखने के प्रयास जारी हैं।
सोमवार को पोटा केबिन तोयनार के छात्र कोसा पोड़ियामी, आकाश अवलम, बदरू सोडी, मनोज माड़वी, दिनेश उरला, आशीष कोरसा, विनोद अवलम, मिथुन तेलम, अरविन्द कोरसा, पवन तेलम, करण तेलम, बुधराम कुडियम, सुरेश तेलम, दिनेश करटम, विक्की मड़कम, राम उरसा का जन्मदिन एक साथ मनाया गया।
16 बच्चों के एक साथ बर्थडे मानने के पीछे यहां के प्रभारी अधीक्षक इकबाल खान बताते हैं कि सभी छात्र दूर दराज अंदरूनी इलाके से हैं तथा शैक्षणिक, बौद्धिक गतिविधियों के अलावा अन्य जीवनशैली साथ परिचय कराना हमारी प्राथमिकताओं में है। बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर चले जाते थे जिससे उनके आगे की पढ़ाई में रुकावट आ जाती थी। बच्चों को आवासीय विद्यालय से जोड़े रखने के लिए हमारे यहां विभिन्न आयोजनों में छात्रों के भागीदारी बढ़ा कर छात्रों को न केवल अकादमिक शिक्षा बल्कि विभिन्न विषयों की बुनियादी समझ के विकास में सहायक हो रहा है।
इकबाल खान बताते हैं कि दूरस्थ इलाकों से आने वाले छात्रों को स्थानीय बोली के साथ हिंदी भाषा भी सिखाने सीखने में कुछ समय लगता है। छात्रों और अनुदेशकों के बीच संवाद के लिए ऐसे आयोजन सेतु का काम करते हैं।
रमेश निषाद जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने बताया की बहुत से शाला त्यागी बच्चों को ओवर एज होने के कारण वापसी नही हो पाई है। माह मई और जून में विशेष अभियान चला कर जिले भर में करीब 4000 बच्चों को वापस शिक्षा से जोड़ा गया है।