भाजपा ने जीत के डंके का विश्वास लिए किया विस्तार विधानसभा चुनाव 2023 के समितियों का किया गठन ,सौपी जिम्मेदारी…..
भाजपा ने जीत के डंके का विश्वास लिए किया विस्तार विधानसभा चुनाव 2023 के समितियों का किया गठन ,सौपी जिम्मेदारी
जगदलपुर :- जीत का विश्वास लिए आगत विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जुड़ गई है इसी विश्वास और तैयारी के साथ विस्तार और गठन लगातार जारी है
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में समितियों का गठन किया गया,, जिसमें बस्तर जिले के कार्यकर्ताओं को भी स्थान दिया गया है जिसमें
वित्त समिति — सदस्य-श्रीनिवास राव मद्दी
विधिक विभाग समिति -सदस्य- सुधीर पांडे
कंट्रोल रूम, विमान एवं हेलीकॉप्टर व्यवस्था समिति- संयोजक- सुभाष राव
अन्य राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं का समन्वय समिति सदस्य-संग्राम सिंह राणा (बस्तर संभाग)
वाहन व्यवस्था समिति – सदस्य-शैलेंद्र सिंह भदोरिया
सांस्कृतिक दल प्रचार समिति- सदस्य- जयराम दास मानिकपुरी (बस्तर संभाग)
मीडिया समिति (इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया)– सदस्य- हेमंत पानीग्राही
सोशल मीडिया समिति–सदस्य -तेजपाल शर्मा एवं दीपिका सोरी