रायपुर पुलिस ने दो नामी बारों को कराया बंद, देर रात पिलाते थे शराब
रायपुर पुलिस ने दो नामी बारों को कराया बंद, देर रात पिलाते थे शराब
रायपुर। बार/क्लब के देर तक संचालन होने की चेकिंग समय समय पर की जाती है। 23 जुलाई को अलग-अलग टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया था
जिसमें पुलिस ने तेलीबांधा थाना इलाके के व्ही.आई.पी. रोड के होटल फ्लोरंस स्थित ऑन द रॉक बार तथा थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 2 स्थित OTY Club/Bar (Tittos Bar) नियम विरुद्ध देर रात्रि तक संचालित होते पाये जाने।
पुलिस द्वारा उक्त बार के संचालकों को पूर्व में भी शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में बार बंद करने हिदायत दी गई है। देर रात्रि तक बार में ग्राहकों को शराब परोसे जाने के कारण ग्राहकों में आपस में वाद-विवाद एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो जाती है।
दिनांक 23-24.07.23 की दरम्यानि रात्रि होटल फ्लोरंस स्थित ऑन द रॉक बार में दो व्यक्तियों के द्वारा प्रतिबंधित ई-सिगरेट का सेवन करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में वैधानिक कार्यवाही भी की गई। इसी प्रकार OTY Club/Bar (Tittos Bar) के संचालक द्वारा एक लायसेंस पर 3 स्थानों में काउंटर बनाकर शराब परोसा जा रहा है,
जो अवैधानिक है। उक्त दोनों बार संचालकों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित नियमों व शर्ताे का उल्लंघन करना पाये जाने से दोनों बार का लायसेंस निलंबित कर विधिवत जाँच कर कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा आबकारी विभाग को पत्राचार किया गया है।