मध्यप्रदेश

भाजपा कार्यालय, ताज होटल से तीन किमी की परिधि नो फ्लाईंग जोन घोषित

भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात करीब पौने आठ बजे भोपाल आ रहे हैं। 11 जुलाई को भी अमित शाह भोपाल में मप्र के विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित बैठक ले चुके हैं। उस बैठक में रूठों को मनाने, चुनाव संबंधी समितियों के गठन और प्रचार के लिए राजनीतिक मुद्दों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए थे। कल बुधवार रात आठ बजे से 11:30 बजे तक यानी साढ़े तीन घंटे अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में पिछली दौरे में दिए गए निर्देशों के पालन के साथ चुनाव संबंधी समितियों को अंतिम रूप देने के चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।

वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक में पार्टी के पक्ष में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मुद्दे, नारे सहित आगामी कार्यक्रमोंं पर चर्चा होगी। साथ ही पिछली बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए थे, उनके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली जाएगी। बैठक रात 11:30 बजे तक चलनी है, लेकिन जिस तरह से तैयारियां की जा रही हैं, उसके आधार पर कहा जा रहा है कि यह बैठक देर रात तक चल सकती है। क्योंकि गृह मंत्री शाह रात भोपाल में ही रुकेंगे और गुरुवार सुबह दस बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मार्ग परिवर्तित, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

अमित शाह के भोपाल प्रवास को देखते हुए नगरीय पुलिस ने भाजपा कार्यालय, ताज होटल के आसपास तीन किलोमीटर क्षेत्र को नो फ्लाईंग जोन घोषित करते हुए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं शाह की सुरक्षा के लिए करीब डेढ़ हजार जवान तैनात किए जा रहे हैं। उनके आगमन से एक घंटा पहले भोपाल एयरपोर्ट से लेर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक और गुरुवार सुबह नौ बजे से होटल ताज से एयरपोर्ट तक जाने वाले रास्ते को आमजन के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यातायात को परिवर्तित मार्ग से निकाला जाएगा।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर भी चर्चा

बताया जाता है कि शाह के साथ होने वाली भाजपा नेताओं की बैठक में 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सागर में संत रविदास मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी। शाह पिछले दिनों चुनाव प्रबंधन समिति द्वारा बनाई गई कार्ययोजना को देखेंगे और प्रस्तावित चुनावी समितियों पर अंतिम निर्णय लेंगे। बैठक में शाह के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित राज्य के कोर ग्रुप के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button