प्रशासन के जिम्मेदार इस पर ध्यान दे…बाजार में साग सब्जी के दाम बढ़-चढ़कर बड़ा…
प्रशासन के जिम्मेदार इस पर ध्यान दे…बाजार में साग सब्जी के दाम बढ़-चढ़कर बड़ा…
सुकमा /कोंटा :- सुकमा जिला के नगर पंचायत कोंटा के साप्ताहिक बाजार में सब्जियों का रेट आसमान छू रहा है।शबरी नदी उफान में होने के कारण बाड़ के वजह से दुकानदारों ने बढ़ाए सब्जियों के दाम जिससे आम जनता परेशान हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हरि सब्जियों 150 से 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।गरीब जनता बिना खरीद दारी किए वापस वापस लौट रहे।
शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है कोंटा में जो व्यापारी लोग बाहर से आकर महंगाई के नाम से लूट रहे है इसको यहां के फूड इंस्पेक्टर संज्ञान में लेकर जांच करना चाहिए।
ग्राहकों ने बताया कि इस मामले में कोई बात नही करते है इस लिए बाहर से आने वाले व्यापारी अपने दामों में सब्जी बेच कर सभी को लूट रहे है। ऐसे मामलो में कोई बात नही करता है।
नगर के जिम्मेदार लोग इन चीज़ो पे ध्यान देना चाहिए आज एक हज़ार रुपये में भी साग सब्जी करने पर भी झोला नहीं भरता है।