छत्तीसगढ

भुपेश सरकार की रीती-नीति एवं विधायक राजमन की कार्यशैली से प्रभावित होकर दरभा ब्लॉक के लगभग 120 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश…

भुपेश सरकार की रीती-नीति एवं विधायक राजमन की कार्यशैली से प्रभावित होकर दरभा ब्लॉक के लगभग 120 ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश…

जगदलपुर / दरभा :- विधानसभा मानसून सत्र के वापस आते ही विधायक राजमन बेंजाम अपने क्षेत्रा में लगातार जनसंपर्क कर रहे है आज इस कड़ी में दरभा विकासखण्ड पहुँचे

जहाँ पर ग्राम मांदरकोंटा,चितापुर 01 एवं चितापुर 02 के लगभग 120 ग्रामीणों ने भुपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से एवं क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम जी की स्वच्छ कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

इस दौरान विधायक बेंजाम ने नव प्रवेशी कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा आप लोग का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। हमे पूर्ण विश्वास है

आप सब कांग्रेस पार्टी के रीति-नीति पर खरे उतरेंगे और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सभी लोग से आग्रह किया कि भुपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को घर-घर पहुंचा कर ग्रामीणों को सभी योजनाओं की जानकारी दें।

कांग्रेस प्रवेश किये ग्रामीणों का कहना है जब से क्षेत्र में राजमन बेंजाम विधायक बने अंदरूनी इलाके में बसे ग्राम पंचायतों में भी सी.सी.सड़क,पुल-पुलिया जैसे कार्य लगातार बन रहे है। हमने विधायक कार्यालय में भी कुछ मांगो को लेकर विधायक से मुलाकात किया था जिसे तत्काल स्वीकृति देकर हमारे भरोसे को कायम रखा है।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,वरिष्ठ कांग्रेसी हीरालाल पटेल,सरपंच पति कड़मा महादेव,उपसरपंच मोती पोयाम,बेलसर बेसरा,चैतन नाग,रतनू बघेल, सुकदास बघेल,रामधार बघेल,

सोनसाय कश्यप,चिंगु कश्यप,लक्ष्मीनाथ नाग,रामनाथ कश्यप,सोनाधर मण्डावी,बलिराम कवासी,जयराम कुंजाम,लखमूराम नाग,कुरसो मौर्य,हनी बघेल समनाथ कश्यप,हिरमा कवासी,लखो मण्डावी, तुलाराम सोड़ी,मोहन कुंजाम एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button