छत्तीसगढ

ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच द्वारा फर्जी तरीके से अलग अलग कार्यों में लाखों रुपए गमन करने के संबंध में कलेक्टर से की शिकायत……

सक्ति  : बड़ी खबर ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच अनीता गबेल के द्वारा कूट रचना कर फर्जी तरीके से लाखों के राशि आहरण करने के संबंध में कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी सक्ती को उपसरपंच एवं समस्त पंचों जल संग्रहण समिति के सदस्यों द्वारा लिखित आवेदन दिया गया,

आपको बता दें कि जल संग्रहण समिति को गुमराह एवं अंधेरे में रखकर समिति का गठन किया गया था तदुपरांत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में अलग अलग निर्माण कार्य हुए हैं जिसमें समिति के सदस्यों को स्वयं जानकारी नहीं कि उनको समिति का सदस्य बनाया गया है।

ग्राम पंचायत के बैठक में जल संग्रहण समिति गठन के विषय में पंचायत प्रतिनिधियों के बीच कभी इस विषय को रखा ही नहीं गया है कि ग्राम सभा कर समिति गठन करना है,

यही नहीं समिति प्रस्ताव रजिस्टर में सभी सदस्यों का स्वयं हस्ताक्षर कर लाखों रुपए के राशि आहरण भी की गई है, संबंधित सरपंच द्वारा जो जल संग्रहण समिति के स्वयं अध्यक्ष है अपने सभी निजी रिश्तेदारों के नाम पर हाजिरी डाला गया है जो मजदूरी करने कभी मौके पर गए ही नहीं है।

इस तरह के शासन के राशि को दुरुपयोग कर बंदरबांट किया गया है। संबंधित निर्माण कार्य में जितने भी मजदूरों के द्वारा कार्य किया गया है शासन द्वारा निर्धारित राशि 357 रुपए को निजी रिस्तेदारों के बैंक खाता में हाजरी डाला गया है और फिर जो सही मौके पर गए हुए मजदूर हैं

उनको निर्धारित राशि में कटौती कर नगद 200 रुपये के दर से नगद भुगतान किया गया है, जानकारी के लिए और बता दें कि राशि भुगतान हेतु बिना GST(जी एस टी) फर्जी बिल गबेल ट्रेडर्स का उपयोग किया गया है

जिस बिल का प्रोपाइटर खुद स्वयं सरपंच पति है बिना GST(जी एस टी) बिल से राशि आहरण जिसमें सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों का सील साइन है साफ साफ सम्बंधित विभागीय संरक्षण एवं संलिप्तता को दर्शाता है यह भी आरोप है व सबसे बड़ी जांच का विषय है

कि सरपंच अपने स्वयं के पुत्र हिमांशु गबेल का जो मार्च 2023 में 12 वीं बोर्ड के मुख्य परीक्षा का परिक्षार्थी था जब मार्च 2023 में पूरा मार्च महीने में परीक्षा आयोजित हुआ है तो वह मजदूरी करने कब गया और नही गया तो फिर मजदूर हाजरी कैसे डाला गया है इस तरह से अपनो को फायदा पंहुचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button