दोनों राज्यो की सीमा में फसे सैकड़ो यात्री, कुछ पहाड़ियों से पैदल चलकर पहुंचे पटनम…
दोनों राज्यो की सीमा में फसे सैकड़ो यात्री, कुछ पहाड़ियों से पैदल चलकर पहुंचे पटनम…
बीजापुर :- गंगारम के पास हाइवे में भरा बाढ का पानी,पहाड़ियों से पैदल चलकर पहुंचे कुछ यात्री…
बाढ़ ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ाई है दोनों राज्य की सीमा पर डैकड़ो यात्री फसे हुए है।
सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के इलाकों में बारिश के चलते बीजापुर को तेलंगाना और महाराष्ट्र से जोड़ती सड़क पर आवागमन पिछले 24 घंटो से ठप है भोपालपटनम ब्लॉक मुखयालय से 15 किमी दूर महाराष्ट्र के सोमनपल्ली को जोड़ती सड़क पर नाले का जलस्तर सुबह से बढ़ गया है।
वहीं तेलंगाना रुट पर गंगाराम के नजदीक जलस्तर बढ़ने से सड़क डूब गया है दोनों ही अंतरराज्यीय मार्ग पर बीजापुर से गुजरने और इस तरफ आने वाली गाड़ियों के पहिये थम गए है।
बताया जा रहा है तेलंगाना के गोदावरी नदी से जुड़े कुछ डेमो का पानी छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है
भद्रकाली संगम के पास से वाटर बेक मार रहा है जिसके कारण दोनों रस्ते जाम हो गए है। बीजापुर से हैदराबाद के लिए 4 और महाराष्ट्र रुट पर 3 बसे नियमित चलती रूप से चलती है और कई गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। गंगारम में 20 घंटो से फसे यात्री पहाड़ी रास्ते से पैदल चलकर बड़ी कठिनाइयों से भोपालपटनम पहुंचे।