जगदलपुर : शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम 09 अगस्त तक जारी रहेगा: सुन्दरराज पी.
जगदलपुर : शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम 09 अगस्त तक जारी रहेगा: सुन्दरराज पी.
जगदलपुर। बस्तर संभाग में 28 जुलाई से प्रारम्भ होकर 09 अगस्त तक आयोजित की जाने वाली वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के द्वारा शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कांकेर में शहीद रामकुमार यादव की स्मृति में उनके परिजनों, विद्यालय के प्राचार्य एवं छात्राओं तथा पुलिस बल सदस्यों की उपस्थिति में शहीदों को समर्पित वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जिला बस्तर थाना बकावण्ड क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बकावण्ड में शहीद संतोष कुमार पाठक एवं लैखन सेठिया के गृहग्राम क्षेत्र में शहीदों के परिजनों, छात्र – छात्राओं व पुलिस बल सदस्यों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के अन्य जिला इकाईयों क्रमश: जिला दन्तेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भी संबंधित पुलिस अधीक्षकगण एवं पुलिस बल सदस्यों द्वारा जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सल हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि पोदला उरस्कना 2021 एवं 2022 कार्यक्रम के सफल प्रभाव को ध्यान में रखते हुये वर्तमान मानसून अवधि के दौरान बस्तर संभाग अंतर्गत जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये
नागरिकों की स्मृति में उनके गृह ग्रामों में ग्रामीणों / स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति से शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर, उद्यान जैसे सार्वजनिक स्थलों का चयन कर शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना का पहल पोदला उरस्कना – 2023 में किया जायेगा