भोपाल-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप दौड़ेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
भोपाल। उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों सहित अन्य यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 10-10 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस गाड़ी में 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित 12 कोच रहेंगे। सामान्य कोच की कमी के कारण शयनयान कोच सामान्य कोच के रूप में उपयोग होगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 09305 उज्जैन-भोपाल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार और सोमवार को उज्जैन स्टेशन से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और, 10:52 बजे मक्सी, 11:58 बजे सुजालपुर, 12:43 बजे सीहोर, 13:35 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, 14:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी। वहीं 09306 भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 30 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रति रविवार और सोमवार को भोपाल स्टेशन से 14:40 बजे प्रस्थान करेगी और 15:05 बजे संत हिरदाराम नगर, 15.37 बजे सीहोर, 16.24 बजे सुजालपुर, 17.29 बजे मक्सी, 18:35 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।