गरियाबंद – नाबालिक लड़की का अपहरण कर रेप करने वाले फरार आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल…..
गरियाबंद – नाबालिक लड़की का अपहरण कर रेप करने वाले फरार आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर भेजा जेल
गरियाबंद :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 07.07.2023 को प्रार्थी थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.07.2023 के सुबह करीबन 10:00 बजे इसकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गई है
कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में गुम इंसान कमांक 38 / 2023 कायम किया, कि पीड़िता नाबालिक होने से अपराध कमांक 192/2023 धारा 363 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृता के पतासाजी दौरान दिनांक 27.07.2023 को अपहृता अपने परिजनो के थाना उपस्थित आयी,
जिसे उसके परिजनों के समक्ष पुछताछ करने पर बतायी कि दिनांक 06.07.2023 को ग्राम सोनेसरा थाना धमधा जिला दुर्ग के निवासी सनत वर्मा के द्वारा उसे प्रेम करता हूँ व शादी कर पत्नि बनाकर रखुगां बोलकर पीड़िता को बहला फुसलाकर उसके गांव खुटेरी से रायपुर रेलवे स्टेशन गये।
इसके बाद ट्रेन में बिठाकर अपने साथ नागपुर ग्राम खपरी लेकर गया और वहां मंदिर में शादी कर पत्नि बनाकर रखा और पीड़िता के साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है।
दिनांक 27.07.2023 को पीड़िता के प्रेमी सनत वर्मा खपरी नागपुर से लेकर पीड़िता को उसके गांव में छोड़कर वहां से भाग गया बतायी, कि प्रकरण में धारा 366, 376(3) भादवि. व 4.6 पॉक्सो एक्ट का परिलक्षित होने से उक्त धारा जोड़ी गई है।
प्रकरण के आरोपी के पतासाजी दौरान उसके मोबाईल नंबर 8305975716 का टॉवर ड्रम सायबर सेल गरियाबंद से लेने पर उसका वर्तमान लोकेशन ग्राम खपरी नागपुर (महाराष्ट्र) में मिलने पर दीगर प्रांत महाराष्ट्र आरोपी के पतासाजी हेतु उमनि० / वपुअ० गरियाबंद से अनुमति प्राप्त कर थाना फिंगेश्वर से स्टाफ रवाना किया गया था, जो आरोपी सनत कुमार वर्मा के मोबाईल नबंर के टॉवर लोकेशन में पहुँच आरोपी को लेकर थाना लाये।
घटना के संबंध मे पुछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी सनत कुमार वर्मा पिता पीलू राम वर्मा उम्र 25 वर्ष ग्राम सोनेसरार थाना धमधा जिला दुर्ग छ०ग० के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पायें जाने से आज दिनांक 30.07.2023 को विधिवत गिरफतार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दी गई, तथा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपूत, प्रधान आरक्षक 113 संतोष ठाकुर, प्रधान आरक्षक 339 दिलीप सिन्हा, आरक्षक 152 गोविंदा दीवान, महिला आरक्षक 41 पिंकी ध्रुव की सराहनीय भुमिका रही।