छत्तीसगढ

भाजपा ने नगरनार के किसानों से छल किया : रेखचंद जैन

भाजपा ने नगरनार के किसानों से छल किया : रेखचंद जैन

जगदलपुर : एक करोड़ से अधिक के कार्यों का किया गया भूमिपूजन

कांग्रेस को बताया किसानों की सरकार, मुख्यमंत्री के काम गिनए

संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने नगरनार में चार सीसी सड़क व एप्रोच मार्ग समेत एक रंगमंच सह अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

एक करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक के इन कार्यों का भूमिपूजन करते एकत्रित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते उन्होने कहा कि भाजपा ने अपने 15 साल के शासनकाल में नगरनार के किसानों को छलने का काम किया है। क्षेत्र के किसानों से एनएमडीसी के नाम पर स्टील प्लांट स्थापित करने का सब्जबाग दिखाती रही,

आज जब स्टील प्लांट प्रारंभ होने की बारी आई है तो इसे निजी हाथों में बेचने की साजिश की जा रही है, बोली लगाई जा रही है। जैन ने कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद समाज के विभिन्न वर्गों के साथ किसान हित में अनेक निर्णय लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों की ऋण माफी का ऐतिहासिक फैसला लिया। किसानों से जितने समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, उसके आसपास भी कोई भाजपाशासित राज्य नहीं ठहर रहा है। विधायक जैन ने कहा कि वर्तमान में 2640 रुपये में एक क्विंटल धान की खरीदी हो रही है,

जो आगामी वर्ष में 2800 रुपये हो जाएगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रति एकड़ 15 की जगह अब 20 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय भी किसान हित में लिया है। उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम को सरपंच लैखन बघेल, जलंधर नाग, कमलोचन समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

इस दौरान नीलो पुजारी, धनपति सिरहा, घनश्याम महापात्र, उप सरपंच रविशंकर दास, धनुर्जय दास, रामलाल पंच, घेनवा, शंकर नाग, सामसन कश्यप, गोरा दादा, रामदास, ओगरसन, अखिलेश, प्रह्लाद बेसरा, पूर्व सरपंच पाकली बाई, कचरा बाई, पानबती, रामबती, इंदु बघेल,

मुन्ना कोटवार, एसडीओ आरके बत्रा, पीएचई के जैन, संतोष सिंह, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, गौरव आयंगर, सचिन खरे, एनएमडीसी के मेहर, विनोद पांडेय, ठेकेदार श्याम सिंह भदौरिया, तनय चौधरी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

जयकारा लगाकर किया भूमिपूजन

कार्यक्रम के प्रारंभ में भंडारिनी माता, जलनी माता, बामनदेई माता, तेलंगिन माता, इक्कीस बहना आदि स्थानीय- क्षेत्रीय देवी- देवताओं का जयकारा लगाया गया। तत्पश्चात भूमिपूजन किया गया।

इन कार्यों के लिए हुआ भूमिपूजन

रविवार को जिन पांच कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया, उनकी निर्माण लागत 120.78 लाख बताई गई है।

यह कार्य इस प्रकार हैं-

1. नगरनार बाजार से हाईस्कूल बिल्डिंग तक एप्रोच सड़क- 1.325 किमी- 49.67 लाख

2. हास्पिटल बिल्डिंग व पंचायत भवन से नगरनार एप्रोच रोड- 1.150 किमी- 34.89 लाख

3. हाईस्कूल कैम्पस बाउन्ड्री से एनएमडीसी पीएचसी तक- 300 मीटर- 21.53 लाख

4. नगरनार चौक से दुर्गा चौक तक- 200 मीटर सीसी सड़क- 9.69 लाख

5. बालकृष्ण मंदिर के पास रंगमंच सह अतिरिक्त कक्ष निर्माण- 5.00 लाख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button