छिंदवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर पर चढ़ी कार, 2 दोस्तों की मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चंदन गांव में एक तेज रफ्तार इको स्पोर्ट कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे कार में सवार दो युवको की मौत हो गई। टीआई सुमेर सिंह जगेत के अनुसार छिंदवाड़ा शहर के शनिचरा बाजार निवासी संगीत मिश्रा पिता मनीष मिश्रा और संचार कॉलोनी निवासी अर्पित चड्ढा इस कार में सवार थे, दोनों छिंदवाड़ा की तरफ आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार चंदन गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उनकी कार में बैठे अर्पित चड्ढा और संगीत मिश्रा बुरी तरह से कार में फंस कर जख्मी हो गये, जिनका अधिक खून बह जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए बाहर
डिवाइडर में कार फंसने के बाद दोनों युवक भी बुरी तरह से डिवाइडर में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत कर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन चोट ज्यादा लगने के कारण उनकी जान नहीं बच पाई और उनकी मौत हो गई। पुलिस मृतकों के शव पीएम के लिए भेज हैं।