इन दिनों टमाटर के रेट सुनते ही ग्राहकों के चेहरे पर आ रहे पसीना……
इन दिनों टमाटर के रेट सुनते ही ग्राहकों के चेहरे पर आ रहे पसीना
जगदलपुर :- जगदलपुर शहर के संजय बाजार में इन दिनों टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं बाजारों में सब्जियों का बादशाह इन दिनों टमाटर कहला रहा है… जी हां टमाटर के भाव प्रति किलो ₹160 से ₹180 में बिक रहे हैं…
टमाटर के भाव बढ़ने से ग्रहाकी और व्यापारी दोनों परेशान हैं …बताया जा रहा है कि टमाटर केवल बेंगलुरु से ही आवक हो रही है.. जिसके चलते भाव में काफी उछाल आया है.. वही बस्तर में बीते दिनों हुई बारिश से टमाटर की फसल खराब हो गए थे… जिसके चलते लोकल टमाटर बाजारों में नहीं दिख रहा है …
पूरे देश मे केवल एक जगह बेंगलुरु से टमाटर आने से रेट काफी बढ़ा हुआ है और महंगे होने के चलते सब्जी मे टमाटर की कमी होने से सब्जियों के जायका का स्वाद बिगड़ रहा है.. वही संजय बाजार में पहुंचे ग्राहकों ने कहा कि जहां टमाटर 2 से 3 किलो खरीदा करते थे..
अब वे मात्र आधा किलो ही खरीद पा रहे हैं …और सब्जियों में एक या दो टमाटर ही डाले जा रहे हैं… टमाटर के भाव इतने बढ़ने की वजह से टमाटर खरीदना किचन का बजट भी बिगाड़ रहा है …इधर संभाग के सबसे बड़े संजय बाजार के व्यापारीयो का भी कहना हैं कि टमाटर का रेट बढ़ने का कारण …
एक जगह बेंगलुरु से टमाटर आना बताया हैं… जिसके चलते ही टमाटर के भाव मे काफी उछाल आया हैं… अच्छे टमाटर तो180 में बिक रहे हैं .साथ ही कहा कि अभी टमाटर के रेट में कमी होने की संभावना कम है… ऐसे में बाजार में पहुंचे लोगो को सब्जियों से ज्यादा टमाटर का रेट परेशान कर रहा हैं।