गरियाबंद – महाकाल के सेना में श्रध्दालुओ और कावरियो के लिए दिखा सेवा भाव, भूतेश्वरनाथ मंदिर में किया चाय पोहा-चना का वितरण
गरियाबंद – महाकाल के सेना में श्रध्दालुओ और कावरियो के लिए दिखा सेवा भाव, भूतेश्वरनाथ मंदिर में किया चाय पोहा-चना का वितरण
गरियाबंद :- रविवार को ग्राम मरौदा स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर में श्रध्दालुओ की ऐतिहासिक भीड़ रही। हजारो की संख्या मे पहुॅचे लोगो आस्था और विश्वास के साथ जलाभिषेक किया।
इस दौरान महाकाल के भक्तो में भी सेवा भाव देखने को मिला। दूर दराज से भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आए कावरियो और श्रध्दालुओ के लिए महाकाल के सेना की टोली द्वारा निशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई।
सेवा भाव के उद्देश्य से युवा सुबह से ही इसके तैयारी में जुट गए थे। पूरे दिन में करीब आठ से दस हजार से काविरयो और श्रध्दालुओ के लिए चाय और पोहा-चना वितरण किया गया। जिसे श्रध्दालुओ ने प्रसादी के रूप में ग्रहण किया। इसके अलावा कई अन्य सेवाभावी समितियो द्वारा भी दूर दराज से आए श्रध्दालुओ के लिए चाय, पोहे का वितरण किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से महाकाल सेना प्रमुख उत्तम कुमार सोनी, ऐश्वर्य यदु, जितेन्द्र यदु, सोनू ध्रुव, टीकम मांडले, मोन ध्रुव, अजय साहनी, आर्यन सिन्हा, रोशन ध्रुव, किशन यादव, गोलु मांडले सहित बड़ी संख्या में युवा मौजुद थे।