Breaking News

टी आई टामेश्वर ने जप्त किया साढ़े अस्सी लाख का गांजा

बस्तर में तस्करों पर कार्रवाई हुई तेज

चकमा देने तिल तेल के कार्टून में छुपा कर 26 बोरियों में ले जा रहे थे तस्कर

 

जगदलपुर । नगरनार पुलिस की सजगता से रविवार को अस्सी लाख से ज्यादा कीमत का गांजा बरामद किया गया। खबरी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस्तर पुलिस ने मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप को जप्त करने में कामयाबी हासिल की है। जिसकी कीमत अस्सी लाख से ज्यादा बताई गई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो आरोपियों पर अपराध कमांक 179/2024 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी है। टाटा 1512 वाहन ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। ट्रक से 804.805 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। जप्त गांजा की कीमत लगभग 80 लाख 48 हजार 50 रूपये आंकी गई है। उड़ीसा राज्य से धनपुंजी के रास्ते महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी थी। नवरात्रि के दौरान दीप जलाने वाले तेल के बाटल के कार्टुनो का सहारा लेकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा था।

पकड़े गए आरोपी का नाम सुहाष कुमार क्षीरसागर पिता कुमार क्षीरसागर उम्र 24 साल जाति मराठा निवासी श्रीपत पीपरी थाना बारसी तहसील बारसी जिला सोलापुर महाराष्ट्र और सोमनाथ विजय चौरे पिता विजय भगवत चौरे उम्र 26 साल जाति मराठा निवासी ग्राम घानेगांव थाना बारसी जिला सोलापुर महाराष्ट्र बताया गया है।

सरहदी उडीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने एसपी शलभ कुमार सिन्हा एएसपी माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, सीएसपी उदित पुष्कर, आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button