छत्तीसगढ

बीजापुर : दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन…..

बीजापुर : दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन

बीजापुर : जिला प्रशसान के अभिनव पहल जिले के प्रतिभावन खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए जिले में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 29 से 30 जुलाई तक आयोजित हुआ।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीआरपीएफ डीआईजी एस.के.मिश्रा, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा सहित पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेर्य ने विजेता खिलाडियों को नगद पुरुस्कार, प्रमाण पत्र एवं शील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डीएफओ अशोक पटेल, जिला खेल अधिकारी दिलीप उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गर्वना, डिप्टी कलेक्टर विकास सर्वे सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे। उक्त प्रतिस्पर्धा  में   विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपना दम दिखाएंगे ।

विजेता खिलाड़ियों में एकल महिला वर्ग में रानू मंडावी प्रथम स्थान एवं सिमरन खलखों द्वितीय स्थान पर रही, यह यह दोनों खिलाड़ी बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के है इसी तरह बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी से महिला डबल में रानू मंडावी, पुष्पलता दिवान प्रथम एवं पायल और सिमरन खलखों द्वितीय स्थान पर रही।

मिक्स डलल में रिंकू हेमला, रानू मंडावी प्रथम एवं युवराज देव, पायल पुनेम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अंडर-17  पुरुष एकल में साई एकडे़ प्रथम एवं प्रकाश एंड्रिक द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष डबल्स में प्रथम स्थान रिंकू हेमला , विमल टोप्पों एवं द्वितीय स्थान अखिलेश शुक्ला एवं प्रमोद ने प्राप्त किया।

35 वर्ष आयु समूह में पुरुष डबल का खिताब प्रमोद हेमला एवं जयप्रकाश नक्का एवं द्वितीय स्थान पर विनोद एक्का एवं ज्ञानेद्र सिंह रहे। सीआरपीएफ डीआईजी एस.के. मिश्रा एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अधिकारी-कर्मचारी को शुभकामनाएं दी।

वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अगले पडाव के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए उन्हें पूरी क्षमता, जोश और जूनून के साथ फिर से प्रयास करने लिए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button