मध्यप्रदेश

कहा- नूंह में जो हुआ वो राक्षसी कृत्य

Baba Bageshwar Dham : आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नूंह मामले पर बयान दिया है। दिल्ली इस्कॉन मंदिर पहुंचे बाबा बागेश्वर ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर कहा कि राम जी के राज्य में राम जी की यात्रा और वह भी भगवान शिव शंकर के सावन मास में उपद्रव मचाना हम लोगों के लिए दुर्भाग्य है और वे राक्षसी कृत्य ही हो सकते हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नूंह हिंसा मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नूंह में जो हुआ वो राक्षसी कृत्य है। बता दें कि दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में हनुमान कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। जहां अर्धसैनिक बल, दिल्ली पुलिस व मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड भारी संख्या में तैनात रहे। आपको बता दें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से फेमस है और आज इस्कॉन टेंपल में पहुंचकर भगवान कृष्ण के दर्शन किए और मंदिर की परिक्रमा भी की। इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भगवान कृष्ण के दर्शन कर आरती भी की है और उन्हें दंडवत प्रणाम भी किया। इस दौरान भक्तों ने जय श्री राम, जय श्री राम का नारा भी लगाया गया।

बाबा बागेश्वर ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर कहा कि राम जी के राज्य में राम जी की यात्रा और वह भी भगवान शिव शंकर के मास में उपद्रव मचाना हम लोगों के लिए दुर्भाग्य है और वे राक्षस ही हो सकते हैं। वहीं ज्ञानवापी पर उन्होंने कहा कि ज्ञान का कुआं ही ज्ञानवापी का उल्लेख है। ज्ञानवापी खुद में परीपूर्ण है। मैंने कभी कुरान पढ़ा नहीं, अगर उसमें कही उल्लेख हो ज्ञानवापी का तो मुझे बताइएगा।

कैसे हुई हिंसा की शुरुआत

हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान अचानक कुछ युवकों की भीड़ आई और उन्होंने यात्रा को रोकने की कोशिश करते हुए कुछ कारों में आग लगा दी। जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने पलटवार करते हुए उन्हें रोकने वाले युवकों पर पथराव किया। दोनों तरफ से पथराव के बाद जबरदस्त बवाल मचा। एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए गए। इस पथराव में जहां कई लोग घायल हो गए वहीं 2 होमगार्डस के जवानों की मौत भी हो गई। इस बीच दंगाइयों ने आगजनी कर दी। कई वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सांप्रदायिक तनाव के बाद पूरे जिले में धारा-144 लगाकर इंटरनेट सेवा को बुधवार तक बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button