छत्तीसगढ

जगदलपुर : दो अलग अलग प्रकरणो मे पुलिस ने अवैध रूप से देशी महुआ शराब व अंग्रेजी शराब बिक्री करने वाले आरोपियो को पकड़ा……

जगदलपुर : दो अलग अलग प्रकरणो मे पुलिस ने अवैध रूप से देशी महुआ शराब व अंग्रेजी शराब बिक्री करने वाले आरोपियो को पकड़ा

जगदलपुर :- आरोपियो के कब्जे से 10 लीटर देशी शराब व अंग्रेजी शराब 05 लीटर 760 मि.ली. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

 आरोपी नाम :- 

  1. अपराध क्रमांक 133/2023- दुर्जन बिसाई पिता स्व. लक्ष्मण बिसाई जाति सुण्डी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम
    धनपुंजी मिलन चौक थाना नगरनार जिला बस्तर छ.ग.
  2. अपराध क्रमांक 134/2023- जोगेश्वर कश्यप पिता कुसनो कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम तारापुर समरथ पारा थाना नगरनार जिला बस्तर छ.ग

उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस विकास कुमार के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में दिनांक 31/07/2023 को पेट्रोलिग पर रवाना हुए थे

कि जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम धनपुंजी निवासी दुर्जन बिसाई अपने घर मे अवैध हाथ भटठी का बना देशी महुआ शराब बनाकर बिक्री करने हेतु छिपा कर रखा है,

कि सुचना पर ग्राम धनपुंजी मिलन चौक पहुंचकर दुर्जन बिसाई के घर का घेराबंदी कर तलाशी लेने पर 10 लीटर किमती अवैध हाथ भटठी का देशी शराब बरामद कर जप्त किया गया।

इसी तारतम्य मे मुखबीर की सुचना पर ग्राम तारापुर में अवैध शराब बिक्री की सुचना मिलने पर रवाना होकर ग्राम तारापुर स्कुल के सामने पहुचकर जोगेश्वर कश्यप के दुकान पहुचकर घेराबंदी कर दुकान की तलाशी लेने पर (1) अंग्रेजी शराब 30 नग Golden Goa Delux Whisky प्रत्येक पौवा 180 ml MRP 120 रूपये योग 05 Litter 400 ml कुल किमती 3600 रूपये ( 2 ) 02 नग MADOFF Premium Malt Whisky प्रत्येक मे 180 ml- MRP 180 रूपये योग 360 ml किमती 360 रूपये, कुल जुमला अंग्रेजी शराब 05 litter 760 ml जुमला किमती 3960 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया ।

उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 133 / 2023 एवं 134 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु रविन्द्र कुमार मीणा (भापुसे), सउनि हरवान सिंह, सउनि रैनुराम मौर्य, प्र. आर. 155 अहिलेश नाग, आर. 166 शंकर कश्यप, म.आर. 1133 प्रतिमा रावटे, स.आर. 5140 विरेन्द्र ठाकुर सैनिक 526 राजकुमार, सैनिक 37 राजकुमार नाग का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button