छत्तीसगढ

बस्तर विधानसभा के बकावंड ब्लॉक को दिया करोड़ो की सौगात…..

बस्तर विधानसभा के बकावंड ब्लॉक को दिया करोड़ो की सौगात

जगदलपुर / बकावंड :- बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने किया 446.46 करोड के नल-जल योजना का भूमिपूजन किया

बकावंड ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चितालुर, गुमडेल,कोहकापाल, इरीकपाल,ढोढरेपाल, मसगांव में 446.46 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल योजना का भूमिपूजन किया

बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत राज्य के ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है जल जीवन मिशन के कार्यों का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है

जहां लोग पानी की एक-एक बूंद-बूंद के लिए तरस रहे थे गंदे पानी पीकर गुजर-बसर कर रहे थे लेकिन इन सबके बीच भूपेश सरकार ने बदहाल और बेबस लोगों की जिंदगी में अमृत घोल दी गांवों में घर-घर नल जल कनेक्शन भेज खुशियों की धारा बहाई है

सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितालूर एवं ढोढरेपाल की छात्रााओं को बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल द्वारा 76 सायकल वितरण किया गया

बघेल अपने सम्बोधन में कहा की छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है

सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान है

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार गांवों किसानों आदिवासियों मजदूरों महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है राज्य सरकार ने हर वंचित तबके तक उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकार पहुंचाने का काम कर रही है

आज इसी तारतम्य में ढोढरेपाल में 16 हितग्राहियों को पट्टा प्रदाय कर वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने पट्टाधारकों सहित समारोह में योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी

जिसमें मौजूद रहे रामानुज आचार्य भोलानाथ नाग,अनंत राम, तुलाराम सेठिया,नीलम कश्यप, वीरेंद्र सेठिया,घसुराम बघेल,नवीना भारती, दयाराम भारती, हरीश कश्यप, भूपेंद्र पांडे, अंतुराम बघेल,

अंबाली बघेल, राजूराम निषाद, बेनुराम कश्यप, चंपा मौर्य, पवन पानीग्राही, जयमनी कश्यप, लोकनाथ निषाद, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, तुलसीराम ठाकुर, नंदू बिसाई,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button