मध्यप्रदेश

पुलिसकर्मी ने पकड़ा 6 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप, सुरक्षित जंगल में छोड़ा

मध्यप्रदेश के राजगढ़ कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी ने शहर के दीनदयाल कॉलोनी से 6 फिट लंबा घोड़ापछाड़ सांप पकड़ा है। बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। राजगढ़ के प्रधान आरक्षक अपराधियों के साथ-साथ जहरीले जानवरों को पकड़ते के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राजगढ़ शहर के दीनदयाल कॉलोनी में स्थित एक मकान में जहरीला सांप घुस गया था। जिसको लेकर कॉलोनी में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर को दी गई। सूचना मिलते ही शहर के कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर वहां पहुंचे और सुरक्षित तरीके से छह फिट लंबे घोड़ापछाड़ सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

बता दें, कि इससे पहले भी जुलाई महीने में राजगढ़ शहर की जेल कॉलोनी में निवास करने वाले जेलकर्मी के मकान में सांप घुस गया था, तब भी प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर ने सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ा था। जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हुआ था। जानवरों के प्रति उनके प्रेम की भी अजब-गजब कहानी है, क्योंकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ जनसेवा भी करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button