INDIA की मजबूती के लिए हैं तैयार हम मणि शंकर वैष्णव…..
INDIA की मजबूती के लिए हैं तैयार हम मणि शंकर वैष्णव
जगदलपुर :- भरोसे की सरकार बनाने जुट जाए प्रण प्राण से – गीतेश गांधी
संभाग मुख्यालय जगदलपुर में आईटी सेल व सोशल मीडिया की लोकसभा स्तरीय बैठक राजीव भवन जगदलपुर मे रखा गया जहां सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मार्गदर्शन मैं सुकमा जिला आईटी सेल के पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिस में प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर संभाग प्रभारी मणि शंकर वैष्णव ने ली।
इस दौरान मणि प्रकाश वैष्णव ने कहा कि INDIA की मजबूती के लिए हैंतैयारहम इस उदेश्य को लेकर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के आईटी सेल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई
जिसमे आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 व आगामी लोकसभा 2024 को लेकर सोशल मीडिया को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियो को टिप्पस दिए गए ।
वैष्णव ने कहा कि हमारी लड़ाई एक ऐसी विचारधारा के खिलाफ हैं जो I.N.D.I.A. को तोड़ने में लगी हैं जिसको हम बेनक़ाब कर रहे हैं और मजबूती से आगे भी करेंगे।
प्रदेश सचिव व लोकसभा प्रभारी गीतेश गांधी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे जिस प्रकार सरकार बनाई जोकि आपके भरोसे से बनी उस भरोसे को बरकरार रखते हुए भरोसे की सरकार बनाने प्रण प्राण से जुट जाए।
प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, प्रदेश सचिव निश्चल लोहरिया, बस्तर लोक सभा अध्यक्ष आशिष मिश्रा ने भी सम्बोधित किया।
इस बैठक प्रदेश सह सचिव शुभम वैष्णव, लोकसभा पदाधिकारी असीम सुत्ता, सादाब खान, जलंधर बघेल, जिला अध्यक्ष आदर्श नायक, सुकमा जिला अध्यक्ष नितेश (रिंकू )दास, विधानसभा अध्यक्ष आषिश पोटला, कमलेश पटेल,रजत दहिया, विधानसभा अध्यक्ष असीम सुता, गिरजा शंकर पाढी, राघवेन्द्र बघेल सहित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।