छत्तीसगढ

ग्रामीण क्षेत्रों में हो सकेगी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति – लखेश्वर बघेल

ग्रामीण क्षेत्रों में हो सकेगी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति – लखेश्वर बघेल

बस्तर :- जल-जीवन मिशन अंतर्गत आज बस्तर विधानसभा के 3 ग्राम पंचायत भीरलिंगा,मटनार, फरसीगांव, के लिए 306.46 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल द्वारा किया

नल जल योजना के तहत आज ग्राम पंचायत भीरलिंगा,मटनार, फरसीगांव, में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा जल जीवन मिशन का भूमिपूजन किया गया इस योजना के तहत घरेलु नल कनेक्शन 1008 घरों को में शुद्ध पेयजल अब प्राप्त होगा

बघेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी इसके साथ ही हमने ऐसी व्यवस्था भी तैयार की है

जिससे इस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हमेशा जल उपलब्ध हो सके ग्राउंड वाटर रिचार्ज की नरवा योजना और जल जीवन मिशन के साथ ही शुरू की गई अन्य व्यवस्थाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा

सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को हो रहा लाभ-लखेश्वर बघेल

आज सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत आज करपावंड, सोनपुर, फरसीगांव, में कुल- 95 सायकल बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल द्वारा वितरण किया गया

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की सरस्वती साइकिल योजना से राज्य की लड़कियों का हौसला बढ़ा है, ये योजना छात्राओं के उच्च शिक्षा में सहायक साबित हुई है ‘मेरा विश्वास है

कि एक शिक्षित महिला एक शिक्षित समाज का निर्माण करती है’ ‘ये बात मुझे खुशी देती है कि सरस्वती साइकिल योजना छत्तीसगढ़ की लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ा रही है

सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल ने कहा की ये तस्वीर बता रही है कि इन छात्राओं को पढ़ने और बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अब ये छात्राएं पढ़-लिखकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगी

बस्तर विधानसभा के कई ग्राम पंचायतो को ग्राम विकास कार्य हेतु 65 लाख की सौगात दिया जिसमें झारउमरगांव, टीकनपाल, उसरी, घाटलोहंगा,चोकर,विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा किया जा रहा हैं

जिसमें मौजूद रहे जगमोहन बघेल, शिवराम बिसाई, उत्तम नाइक, अर्जुन पांडे, अनुज गुप्ता, बद्रीनाथ जोशी,चम्पावती कश्यप, ज्योति,लालेन्द्र मनोज गुप्ता, सामुराम, जयमन देवांगन, राजेंद्र गुप्ता, हरिश्चंद्र नाग,सुकरूराम,

फतेहबहादुर,सत्यभामा, मंगतिन कश्यप,भूदेवी पांडे,लखमी कश्यप, सामो देवांगन, जितेंद्र तिवारी, नीलम कश्यप, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर,सुरबाली कश्यप, शुभद्रा सेठिया,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button