छत्तीसगढ
राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने खाद बीज और कृषि केंद्रों का किया औचक निरीक्षण…..
उत्तर बस्तर कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा खाद-बीज एवं कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
भानुप्रतापपुर के राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा आज भानुप्रतापपुर एवं संबलपुर के खाद-बीज कृषि केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा सभी विक्रेताओं को स्टॉक पंजी संधारित करने और रेट लिस्ट चस्पा करने के लिए निर्देशित किया गया।
श्रद्धा कृषि सेवा केन्द्र भानुप्रतापपुर और जयेश कृषि केंद्र संबलपुर को बिना लाइसेंस कीटनाशक विक्रय करते पाए जाने पर दुकान को सील कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। टीम में भानुप्रतापपुर के तहसीलदार एस के उर्वशा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजय मंडावी, फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर नुरूटी शामिल थे।