दशहरा छुट्टी से नहीं लौटे शिक्षक, नोटिस जारी
एक दर्जन से ज्यादा गैरहाजिर शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
बीजापुर। दशहरा छुट्टी खत्म होने के बाद भी सोमवार को ड्यूटी में गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आप बिना पूर्व सूचना के स्वेच्छा पूर्वक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जिससे यह प्रतीत होता है कि आप अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन एवं लापरवाह है। आपका यह कृत्य छ०ग० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम 1.2.3. के विपरित होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। क्यो न आपका उक्त दिवस का अवैतनिक किया जाए।उपरोक्त संबध मे दिनांक 16/10/2024 को सांय 4:00 बजे के बाद उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें। निर्धारित समय-सीमा पर जवाब प्रस्तुत नही किए जाने अथवा जवाब संतोषप्रद नही होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को पत्र प्रेषित की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।
इन्हें मिली नोटिस
अंजलि मर्केला शिक्षक (एलबी) मा. शा. कोतापाल, ममता मरावी सहा. शिक्षक प्रा.शा. हल्बापारा (शांति नगर), पीलेश्वरी नरेटी शिक्षक सीबीएससी मा. शा. बीजापुर, आराधना दुर्गम शिक्षक (एलबी) माध्यमिक शाला ईटपाल, अनामिका आर्जी प्र.अ. बा.आ. पदेड़ा, रमैया आलम सहा. शिक्षक (एलबी) प्रा शाला कुड़ियमपारा पेद्दाकोडेपाल, सुनीता सरकार सहा शिक्षक (एलबी) कन्या आश्रम रेगड़गट्टा, राकेश पुजारी सहायक शिक्षक (एलबी) प्रा शाला पेद्दाकोडेपाल, ममता कमल शिक्षक (एलबी) माध्यमिक शाला दुगोली, वेंडजे एंकैया सहा शिक्षक (एलबी) प्राथमिक शाला बेलसारिया पारा, अजीत बरबसंत शिक्षक (एलबी) माध्यमिक शाला पेद्दाकोडेपाल, ललिता भोयर सहा शिक्षक (एलबी) प्राथमिक शाला बोरजे 2, रतन भगत सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चिन्ना कोड़ेपाल शामिल हैं।
“शैक्षणिक गतिविधियों में कसावट के लिए ड्यूटी पर गैर मौजूद शिक्षकों से जवाब मांगी जा रही है, संकुल स्तर पर निगरानी की जा रही है” – ढालेंद्र देवांगन, खंड शिक्षा अधिकारी बीजापुर।