छत्तीसगढ

नगरनार हाट बाजार एवं दुकानों में पहुँचे युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी एवं साथी….

नगरनार हाट बाजार एवं दुकानों में पहुँचे युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी एवं साथी….

जगदलपुर / नगरनार :- छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ज़ीशान कुरैशी ने लोगों से भरवाए फॉर्म।

उपस्थित जनों को बताई गई कांग्रेस की उपलब्धियां व योजनायें।

शुक्रवार को नगरनार ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खूब जयकारा लगा। लोगों को जब मुख्यमंत्री के द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई तो भूपेश है

तो भरोसा है के उदघोष से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम में मौजूद ज़ीशान कुरैशी ने कृषि, वनोपज, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के साथ बिजली बिल हाफ योजना,

भूमिहीनों को 7000 रुपये सालाना, बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं- सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी, मितानिनों को राज्य मद से अतिरिक्त राशि, ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, गरीब परिवारों को प्रति माह एक रुपये की दर से 35 किलो चावल प्रदाय करने, 65 प्रकार के वनोपजों की खरीदी, वनाधिकार पट्टा आदि की जानकारी दी।

उन्होने कहा कि प्रदेश में 15 साल के भाजपा शासनकाल में विकास कागजों में हो रहा था, पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़- बस्तर विकास को धरातल पर उतारा जा रहा है। किसानों को कृषि ऋण माफी का लाभ दिया गया है। वर्तमान में एक क्विंटल धान की खरीदी 2640 रुपये में की जा रही है।

कुरैशी ने लोगों से भूपेश है तो भरोसा है, कार्यक्रम के अंतर्गत फॉर्म भी भरवाए। इस अवसर पर राज्य सरकार की उपलब्धियां बताकर योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान नंदन तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष सेठिया, महासचिव सोनारु नाग, संजय नाग, प्रभुदास ने भी संबोधन दिया।

वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने कहा कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के साथ बहुत बड़ा बदलाव आया है। कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य निर्मला दास , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संतोष सेठिया , युवा कांग्रेस जिला महासचिव सोनारु नाग , संजय नाग, विजय नाग, डी विक्की राव, रोशनराज, प्रभुदास,

आदर्श नायक, एडवीन मार्क, पूरन, रचित नायक, सुंदरू बघेल, साहिल नायक, रोहित, प्रीतम, लखेश्वर, उमेश, वासुदेव, रघुराम बेसरा, पिंटू मंडल, राजू, सोमारु, दीपक, ऋतिक, ललित, उत्तम, संजय, अजय, नवीन, हेमचंद, डोमेस्वर, फुलसिंह व समस्त युवा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button