#cgpolice #dcmvijaysharma #bijapurpoliceBreaking Newsछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जुर्मतकनीकीदेशबस्तरराज्यशिक्षा

साइबर क्राइम से बचने और लोगों को जागरूक करने छात्रों ने ली शपथ

बीजापुर पुलिस ने चलाया सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा

भैरमगढ़ और मद्देड़ में सायबर क्राईम से बचने और सायबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर साझा किए गए

बीजापुर। बीजापुर पुलिस द्वारा राज्यव्यापी साइबर जागरूकता पखवाड़ा के तहत भैरमगढ़ और मद्देड़ में हायर सेकेण्डरी स्कूल स्तर के छात्र – छात्राओं और शिक्षकों को संदिग्ध कॉल, लिंक एवं अंजान व्हाट्सअप ग्रुप एवं सायबर फ्राड से दूर रहने और ऑन लाईन ठगी का शिकार होने पर शिकायत करने के लिए हेल्प लाईन नंबर साझा किए गए हैं।

गौरतलब है कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 05 अक्तूबर से 19 अक्टूबर तक सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बीजापुर जिले में चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान के तहत् थाना मद्देड़ से निरीक्षक रविशंकर साहू एवं हमराह स्टाफ के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मद्देड़ एवं थाना प्रभारी भैरमगढ़ निरीक्षक एकेश्वर नाग के साथ थाना स्टाफ द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में छात्र-छात्राओ एवं शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया गया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए। ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई। फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं ईमेल cybercrime.gov.in में शिकायत दर्ज करने बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया ताकि समाज के हर व्यक्ति तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button