शहर के सभी चलने वाले ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया गया…..
शहर के सभी चलने वाले ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया गया..
जगदलपुर :- उमनि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया द्वारा शहर के सभी चलने वाले ऑटो तथा ऑटो चालकों को बुलाकर उनके वाहन एवं दस्तावेज का परीक्षण किया गया
इस दौरान पाये गये कमियों को दूर करने, वाहन सही ढंग से पार्क करने, शराब पी कर वाहन ना चलाने, सवारी और स्कुल के बच्चों को लिमिट से ज़्यादा संख्या में ना बिठाने, वाहन पर सवार लोगों से सही ढंग से बरताव करने, लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, दस्तावेज ठीक कराने, वाहनों में नम्बरिंग कराने, वर्दी धारण करने,
इत्यादि के संबंध में आवश्यक हिदायत दिये गयें, इस द्वारान मौके पर लगभग 200 ऑटो चालक वाहन सहित, उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन, यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिजीत भदौरिया, सउनि परिमल दास, राजकुमार आडिल एवं यातायात के स्टॉफ उपस्थित रहें।