Breaking Newsछत्तीसगढजुर्मदेशबस्तरराज्यस्वास्थ्य

जिला मुख्यालय में संचालित अवैध क्लीनिक को एसडीएम ने किया सील

जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने सक्रिय हुआ स्वास्थ्य अमला 

जिला मुख्यालय में संचालित अवैध क्लीनिक को एसडीएम ने किया सील

बीजापुर। जिला मुख्यालय में संचालित अवैध क्लीनिक को कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देशन पर एसडीएम जागेश्वर कौशल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है।

ज्ञात हो कि गुरुवार 17 अक्टूबर को गायत्री मेडिकल स्टोर बीजापुर के प्रथम तल में अवैध क्लीनिक संचालन संबंधी सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल की अगुवाई में बीएमओ बीजापुर, तहसीलदार बीजापुर एवं थाना प्रभारी बीजापुर की टीम के द्वारा छापा मार कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित थे कार्यवाही के दौरान कुछ मरीज भी पाए गए और कुछ अचानक हुई कार्यवाही से घबराकर भाग गए, कार्यवाही के दौरान गर्भपात किट, सेलाइन की बोतलें, खून जांच करने की मशीनें, खून से भरी पिपेट और भारी मात्रा में दवाईयां पाई गई जिसे नियमानुसार जप्ती कर क्लीनिक को सील करने की कार्यवाही की गई है। पूर्व में भी इस क्लीनिक संचालक रमेश मिश्रा पर कार्यवाही की गई थी और उसे हिदायत दी गई थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में कुछ जगहों से अवैध क्लीनिक संचालन कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है और आने वाले समय में ऐसे समस्त अयोग्य डाक्टरों एवं अवैध क्लीनिक संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ पुजारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button