Breaking NewsCMO ChhattisgarhPro Chhattisgarhछत्तीसगढजनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्कदेशबस्तरराज्यशहीद जवान

देश की आंतरिक सुरक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

शहीद परिवार के सदस्यों को श्रीफल एवं साल भेंट कर किया गया सम्मान

देश की आंतरिक सुरक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

बीजापुर। 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस स्मृति दिवस पर सम्पूर्ण भारत में राज्य पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवान जिन्होने विगत वर्ष देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में अपने प्राण न्यौछावर किए उन शहीद जवानों के नाम का वाचन कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई।

इस अवधि में कुल 216 जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर अपना सर्वस्व बलिदान दिया है। इस अवधि दौरान छत्तीसगढ से कुल 11 जवान शहीद हुये। बीजापुर जिले में माओवादी घटना में शहीद जवानों में एसटीएफ-02, छसबल-02, केरिपु बल -01 एवं जिला बल-02 कुल 07 जवान शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा शहीद जवानों की नामावाली वाचन किया गया एवं नामावली वाचन उपरान्त नामावली शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि हेतु रखा गया। शहीदों को सलामी उपरान्त शहीदों की याद में 02 मिनट का मौन धारण किया गया ।

सलामी पश्चात जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचरियों एवं शहीद परिवार द्वारा शहीद स्मारक पर रिथ एवं पुष्प अर्पण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बीजापुर शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु सेक्टर बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, कलेक्टर बीजापुर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एएसपी चन्द्रकांत गवर्ना शहीद परिवार से रूबरू हुये उन्हे सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं साल भेंट किया गया। शहीद परिवार को उनके स्वत्वों के भुगतान के सबंध में जानकारी ली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button