बीए स्टूडेंट पर चाकू से हमला, हाथ नहीं मिलाने पर भड़के युवकों ने दिया वारदात को अंजाम…..
बीए स्टूडेंट पर चाकू से हमला, हाथ नहीं मिलाने पर भड़के युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
बालोद। जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर ग्राम बोरी में हाथ नहीं मिलाने पर आक्रोशित दो युवकों ने कॉलेज बीए प्रथम वर्ष के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया।
लोकेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि गांव में मंडई घुमने के लिए दोस्त रूपेश कुमार के साथ गया था। शाम को मिठाई खरीदकर घर आ रहे थे। इसी दौरान शाम 7.30 बजे सांहडा देव के पास सत कुमार बक्शी एवं उसका दोस्त आया और हाथ मिलाने के लिए अपने हाथ को आगे किया।
अंधेरा में पहचान नहीं पाया इसलिए हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद दोनों गाली गलौज करने लगे। इस दौरान सत कुमार के दोस्त ने नेल कटरनुमा चाकू से सीना के नीचे हमला किया।
दोस्त रूपेश ने बीच बचाव किया तो उससे भी झूमाझटकी की और सत कुमार ने चाकू से कमर के ऊपर चाकू से वार किया। राहुल साहू व सहदेव चक्रचारी ने बीच बवाव किया।
इधर युवक से की मारपीट
ग्राम आनंदपुर में अभय करीयाम व उनकी दादी की पिता व पुत्र ने पिटाई कर दी। अभय ने बताया कि 4 जनवरी को ग्राम पुरूर मेला से रात में घर जा रहा था। रात 8.30 बजे कलामंच के पास दोस्त शुभम साहू से बात कर रहा था। इसी दौरान वेदव्यास मण्डावी अपने पिता जीवराखन मण्डावी के साथ आया और गाली गलौज कर रहे हो कहकर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।