केंद्र से फिर छला गया बस्तर, रेलवे मण्डल भी गंभीर नहीं…
केंद्र से फिर छला गया बस्तर, रेलवे मण्डल भी गंभीर नहीं
जगदलपुर :- कागज मे नाम लेक़िन अमृत भारत स्टेशन स्किम मे काम नहीं
कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ आईटीसेल व सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रेलवे मंत्रालय द्वारा फिर एक बार बस्तर की उपेक्षा का आरोप लगाया।
पूर्व डीआरएम अनूप सतपथी ने अपने बस्तर के अंतिम प्रवास पर कहा था कि अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत जगदलपुर स्टेशन को सम्मिलित किया गया है
लेकिन आज जिस प्रकार वॉल्टियर के रेलवे मंडल के आंध्रा के एक व ओडिशा के दो -दो स्टेशनों का निर्माण हो रहा है किन्तु बस्तर के जगदलपुर के नाम को शामिल किया किंतु काम को नहीं उससे ऐसा प्रतीत होता है कि ओडीशा के सांसद अश्वनी वैष्णव बस्तर के साथ लगातार उपेक्षा कर रहे हैं।
बस्तर के बैलाडीला से लोहा दोहन कर करोड़ों रुपए की राजस्व केंद्र सरकार लेती है लेकिन जब सुविधा देने की बारी आती है तो बस्तर को हमेशा से ही छला जा रहा है।
आज पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन स्किम की शुरुआत की। योजना मे बस्तर के जगदलपुर स्टेशन का नाम ही उल्लेखित किया गया लेकिन किसी भी प्रकार की तकनीकी और प्रशासन की स्वीकृति प्रदान नहीं करने से ऐसा प्रतीत होता है।
केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर आर्थिक लाभ कमा रही हैं । कहीं नरेंद्र मोदी बस्तर से बदला तो नहीं ले रहे कि यहां की जनता ने उन्हें नकार दिया।