आज कवासी लखमा के द्वारा सोनाकुकानार में धान उपार्जन केंद्र एवं कुम्हार समाज का सामाजिक भवन का उद्घाटन किया गया।
आज कवासी लखमा के द्वारा सोनाकुकानार में धान उपार्जन केंद्र एवं कुम्हार समाज का सामाजिक भवन का उद्घाटन किया गया।
OFFICE DESK :- ग्रामीणों के द्वारा मंत्री का स्वागत किया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए धान उपार्जन केंद्र व सामाजिक भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनये दी।
आज अंदरूनी इलाको में धान खरीदी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है जिससे किसानों को धान बेचने में आसानी हो रही है पहले लोगो को दूर तक धान बेचने के जाना पड़ता था कई कई दिन लाइन लग कर रहना पड़ता था। पास में धन खरीदी केंद्र होने से किसानों का समय और पैसा बचेगा। पास में उचित मूल्य पर धान की ब्रिक्री कर पाएंगे।
इसके साथ ही मंत्री के कर कमलों के द्वारा कुम्हार समाज का सामाजिक भवन का उद्घाटन कर निरीक्षण किया तथा समाज वालो को बधाई दी। भाजपा सरकार में नक्सल को बढ़ावा मिला।
बस्तर में स्कूल कॉलेज को बंद करने का काम किया तथा सलवा जुडूम चलाकर लोगो को आपस मे लड़ाने का, भाई को भाई से लड़ाने का काम की है, जिससे बस्तर पूरी तरह से अशांत रहा।
आये दिन कोई न कोई घटना घटित होती थी। किन्तु छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में शांति हुई। आज धीरे धीरे नक्सलियों का आतंक कम होते जा रही है। आने वाले समय मे बस्तर पूरी तरह से नक्सल मुक्त होगा, यहाँ के लोग हल चलाएंगे।
राहुल गांधी ने एक ही बात बोला था 15 साल की भाजपा की सरकार को बदलो, अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसके साथ ही 2500 रुपये में धान खरीदी करने की बात कही तो भाजपा के मनीष कुंजाम की पार्टी लोगो को बोलती थी
की कांग्रेस की पार्टी झूठ बोल रही है। लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनी सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की गयी तथा साथ मे 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी की बात को अमल में लिया गया। आने वाले समय मे 2800 रुपये की कीमत पर धान की खरीदी की जायेगी।
लोहड़ीगुडा में आदिवासी की 05 एकड़ जमीन को वापस करवाने का काम। वन भूमि पट्टा देने का काम कर रही है।भूपेश बघेल की पहली सरकार है जिसने आदिवासियों की रीति नीति और संस्कृति को बचाने का काम कर रही है। आज देवगुड़ी निर्माण के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर पाँच लाख की राशि दी जा रही है
आज बस्तर के सभी जगहों में देवगुड़ी का निर्माण किया ज रहा है। इसके साथ ही पूजा करने वाले पूजारी , सिरा, गायता, गुनिया, चालकी, भूमिहीन किसान को पैसा देने का काम।माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा स्वतंत्रता के बाद पहली बार वार्ड पंच को 500 रुपये तथा जनपद पंचायत सदस्य का मानदेय बढ़ाने का काम किया।
राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल यात्रा की जिसमे सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूरा भारत एक होकर राहुल गाँधी की स्वागत किये।आज देश महंगाई से जूझ रहा है, व्यापारी वर्ग से लेकर आम नागरिक आज महँगाई से परेशान हो चुका है
आज महंगाई दिन दुगनी रात चौगुनी हो रही है। आज केंद्र की मोदी की सरकार देश की सार्वजनिक संपत्ति को बेचने का काम कर रही है। अपने व्यापारी मित्र अम्बानी अडानी को लाभ पहुँचाने का काम कर रही है।राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म करने का काम, बंगला को खाली कराने का काम किया।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बहाली से केंद्र भाजपा की भजपा पर करारा तमाचा है।मनीष कुंजाम दो बार का विधायक रहा लेकिन जनता के लिए कुछ भी नही किया।भुपेश है तो भरोसा है कार्यक्रम की तहत उन्होने हितग्राही कार्ड बक वितरण किया गया ।फार्म को भरकर अपने नंबर को रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही।
साथ ही उन्होंने कहा की रजिस्ट्रेशन कर आप सरकार की योजनाओं का लाभ नही उठा पा रहव है तो इस पर आपनी शिकायत कर सजते है जिससे आपको इसका लाभ सीधे तौर पर मिल पायेगी।
इस कार्ड के अंतर्गत किसान, आदिवासी, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा व महिला एवं बचत के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है। इसके अलावा भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार का पाम्पलेट बाटा जिसमे 15 साल की भाजपा के और 05 साल कांग्रेस के तुलना करते हुए पाम्पलेट का वितरण किया गया।