राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज के बाहर मिला लावारिस भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस….
राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज के बाहर मिला लावारिस भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस….
राजानदगांव। शासकीय मेडिकल कॉलेज के बाहर मिला 5 से 6 महीने का लावारिस भ्रूण मिला जिसके बाद लालबाग पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बताया
कि शासकीय मेडिकल कॉलेज के सामने एक नवजात बच्चे का भ्रूण मिला है। भ्रूण को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि भ्रूण कितने महीने का है,
इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच दोपहर करीब 12 बजे शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 5/6 महीने का भ्रूण लावारिस हालत में मिला है।
उसे कपड़े में लपेट कर फेंका गया था। भ्रूण का चेहरा पूरी तरह से क्षतविक्षत हो चुका है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर सकती है। आपको बता दें कि आजकल के युवा चाहे वो लकड़ा हो या लड़की हो प्यार के चक्कर में पड़कर एक दूसरे से शारीरिक संबंध बना लेते है।
फिर जब कोई लड़की अनैतिक कार्यों से गर्भवती हो जाती है तो डॉक्टरों की मदद से अपना गर्भपात कराती है। अगर पुलिस इस मामलें में गोपनीय तरीके से जांच करें तो हो सकता है इस मामलें में शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव का भी नाम सामने आ सकता है।