छत्तीसगढ
CG NEWS : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अचानक गिरा प्लास्टर, घटना में एक महिला घायल…
CG NEWS : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अचानक गिरा प्लास्टर, घटना में एक महिला घायल
OFFICE DESK :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अचानक खिड़की का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया।
इस भयानक हादसे में ‘वार्ड आया’ युवती घायल हो गई है, जिसका इलाज जारी है। ये युवती पुरुष सर्जिकल वार्ड हुई ‘वार्ड आया’ काम कर रही थी। जिस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हादसा हुआ वो जिला अस्पताल के बिल्डिंग में संचालित है।
बताया जा रहा है कि, पुरुष सर्जिकल वार्ड में वार्ड आया काम कर रही थीं, तभी खिड़की का प्लास्टर वार्ड आया के सिर पर भरभरा कर गिर गया। इससे आया के सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल डॉक्टरों ने आया के सिर पर टाका लगाने के बाद सिटी स्कैन कराने की सलाह दी है।