राजीव शर्मा से मिले सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि…
राजीव शर्मा से मिले सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि
चर्चा में फेडरेशन ने सबसे पहले सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति और उससे होने वाले नुकसान को रखा। और उन्हें सीएम के घोषणा पत्र में लाकर पूरा करने, सहायक शिक्षकों के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने को लेकर भी चर्चा की। शर्मा को बताया गया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन पश्चात हड़ताल वापस ली गई है।
वर्तमान में किसी भी हड़ताल में प्रत्यक्ष रूप से सर्व शिक्षक फेडरेशन शामिल नहीं होगा। ओल्ड पेंशन को राजस्थान सरकार की तर्ज पर बीस साल करने और दिवंगत साथी अजीत कुमार आर्य की धर्मपत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने पर भी चर्चा की गई।
राजीव शर्मा ने कहा कि आप लोगो की मांगों को लेकर राज्य सरकार बहुत ही संवेदनशील है और आने वाले दिनों में आपकी जायज मांगों को पूरा करने के दृढ़ संकल्पित भी है।
भेंट करने वालों में जिला अध्यक्ष भूपेश पाणिग्रही, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष महेश पोयाम, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक लकड़ा और अन्य शामिल थे।