नक्सली दम्पति सहित 6 हार्डकोर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और माओवादियों के भेदभाव से थे परेशान
नक्सली दम्पति सहित 6 हार्डकोर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा (शेख मक़बूल)। ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित नक्सली दम्पति सहित 6 हार्डकोर माओवादियों ने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने आत्म समर्पण कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अंदरूनी इलाकों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित करने तथा पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण के लिए आगे आ रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सल दम्पति पर 10 लाख, एंव 1 महिला, 1 पुरूष नक्सली पर 5- 5 लाख एवं 2 पुरूष नक्सली पर 2-2 लाख कुल 24 लाख रूपये के ईनाम घोषित थे।
नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी, विशेष आसूचना शाखा सुकमा एवं रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा, 02, 50 , 212, 217, 219 वाहिनी सीआरपीएफ के कार्मिकों की विशेष भूमिका रही।
पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 1 नक्सल दम्पति सहित कुल 6 ईनामी 24 लाख रूपये के नक्सलियों क्रमशः (1) महिला नक्सली कमला उर्फ बण्डी दूधी पिता स्व. दूधी कोसा (पति पवन उर्फ कमलू हेमला) (सिलगेर एलओएस कमाण्डर/एसीएम ईनामी 5 लाख रूपये) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पामलूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा, (2) पवन उर्फ कमलू हेमला पिता सुक्कू (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम लेपटॉप आपरेटर (एसीएम) ईनामी 5 लाख रूपये) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार मूकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, (3) बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी पिता स्व0 मंगड़ू (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो समन्वय दलम/एसीएम ईनामी 5 लाख रूपये) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी आमापेंटा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, (4) महिला माड़वी/नागुल सुशीला पिता माड़वी बाबूराव (किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर/एसीएम ईनामी 5 लाख रूपये) उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी ग्राम बडेकेवाल थाना चितंगुफा जिला सुकमा,(5) कुंजाम रोशन उर्फ महादेव पिता जोगा (प्लाटून नम्बर 4 का पार्टी सदस्य, ईनामी 2 लाख रूपये) उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी भण्डारपदर थाना भेज्जी जिला सुकमा एवं (6). दशरू उर्फ कोटेश सोड़ी पिता लच्छा (पूर्व सीसीएम सुदर्शन उर्फ दूला दादा का गार्ड पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य ईनामी 2 लाख) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुर्कलंका थाना किस्टराम जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से आज 25 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में आनंद सिंह राजपुरोहित, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा, सूरजपाल सिंह वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक (परि.), सीआरपीएफ रेंज कोंटा, किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमांडेंट 212 वाहिनी सीआरपीएफ, कर्मवीर सिंह यादव ,द्वितीय कमान अधिकारी 219 वहिनी सीआरपीएफ, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा एवं मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स सुकमा, राकेश कुमार ठाकुर, सहायक कमांडेंट 02 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। नक्सली रोशन उर्फ महादेव को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा, 50, 212, 217, 219 वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सली दसरू उर्फ कोटेश सोड़ी को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित् कराने में 02 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा एवं शेष नक्सलियों को प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा की टीम एवं विशेष आसूचना शाखा सुकमा के कार्मिकों का योगदान रहा।
आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता 25,000/-, 25,000/- के मान से प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया।