मध्यप्रदेश

शहडोल की ओरिएंट पेपर मिल में ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, 12 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शहडोल स्थित देश के प्रमुख कागज कारखानों में से एक ओरिएंट पेपर मिल में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मिल की पल्प मशीन पाइप लाइन फटने से एक मजदूर रविंद्र त्रिपाठी (50) की मौत हो गई। 12 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह तकरीबन 10:30 बजे रोज़ाना की तरह मिल में काम चल रहा था, तभी पल्प मिल के हिस्से से जोरदार धमाके की आवाज़ आयी. धमाके के साथ ही वहां अफरा तफ़री मच गई. अनुमान है कि पल्प मिल से लगे स्टोरेज टैंक में हुए धमाके से यह दुर्घटना हुई है. घटना के दौरान यहां कई मज़दूर और कर्मचारी काम कर रहे थे. पल्प मशीन में अन्य लोगों के दबे होने की भी आशंका है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

बता दें कि पल्प मिल वह हिस्सा है जहां लकड़ी से प्रोसेस करके पल्प बनाया जाता है. इसी पल्प से आगे की प्रक्रिया में कागज़ का निर्माण होता है. बताया गया कि ओरिएंट पेपर मिल में मेंटेनेंस में कमी के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

Previous articleBeauty Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ऐसे करें ओट्स का इस्तेमाल
Next articleशादी में जहरीले सांपों की बारात लेकर पहुंचा शख्स, देखें Viral Video

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button