Breaking NewsCMO ChhattisgarhPressPro Chhattisgarhछत्तीसगढजनसम्पर्कजुर्मदेशपत्रकारबस्तरराज्यविष्णु देव सायशिक्षा

कलेक्टर ने भोपालपटनम के विकास कार्यो का लिया जायजा

संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मिनकापल्ली स्कूल के गैर हाजिर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

बीजापुर । कलेक्टर संबित मिश्रा ने शुक्रवार को भोपालपटनम ब्लाक के पामगल क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर विकास कार्यो का जायजा लिया। जिसके अर्न्तगत हाईस्कूल पारा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, कार्य की स्वीकृति हेतु ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदनो का निराकरण करने, सीडीपीओ को निर्देर्शित किया। इसी तरह गली रोड में स्ट्रीट लाईट के आवेदन के संबंध में क्रेडा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। ग्रामीणों की मांग के अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सकेण्डरी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने, प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास, तालाब चौंक से नव निर्मित भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल तक 300 मी. सीसी सड़क, स्कूल में बाऊंड्रीवाल, रंगमंच निर्माण के लिए आवेदनों का निराकरण करने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया।

इस दौरान माध्यमिक शाला मिनकापल्ली में अनुपस्थित पाए गए 3 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं मध्यान्ह भोजन में मीनू का कड़ाई से पालन करने को कहा। मिनकापल्ली में मनरेगा अर्न्तगत व्यक्तिगत सिंचाई हेतु कुआं निर्माण का राशि को तत्काल प्रदाय करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार उनके साथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button