मध्यप्रदेशराज्य

बच्चो के बीच हुए विवाद में आमने सामने आ गए परिवार

भोपाल। करोंद इलाके में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर जमकर हंगामा मच गया। विवाद बढ़ने पर दोनो बच्चो के परिवार वालो के बीच आमने-सामने जमकर मारपीट हो गई। विवाद के बीच ही एक परिवार के घर में आग भी लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। आरोप है कि जिस घर में आग लगी है, उस परिवार के एक व्यक्ति ने खुद ही अपने घर में आग लगाई है। जबकि आरोप यह भी है की उसके घर में रखी बाइक व अन्य सामान में आग लगाई गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दुसरे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है, की आग कैसे लगी है।

पुलिस ने बताया कि करोंद इलाके में पीपल चौराहे के पास कृष्णा नगर की गली में सुशील पांडे व आशीष शर्मा अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। दोनों के घर आमने-सामने हैं। उनके बीच बीते काफी समय से अनबन चल रही और कई बाद विवाद भी हो चुका है। बताया गया है कि जहॉ सुशील पांडे शासकीय कर्मचारी है, वहीं शर्मा परिवार इलेक्ट्रिक का काम करता है। बीते दिन सुशील पांडे के बच्चे का विवाद शर्मा परिवार के बच्चे से हो गया, उनके बीच मामूली हाथापाई हो गई। उस समय दोनों परिवारों के बीच भी विवाद हुआ था, लेकिन आसपास के लोगो ने समझाइश देते हुए विवाद शांत करा दिया था। बीती शाम शर्मा परिवार का एक बच्चा गली से जा रहा था, उसे देख सुशील के बेटे ने कोई कमेंटस कर दिया। आशीष को जब इसकी जानकारी लगी तब वह सुशील से बात करने के लिए उसके घर पहुंचे। वहॉ बातचीत के दौरान उनके बीच ही बहसबाजी हो गई और सुशील ने उनके साथ हाथापाई कर डाली। झगड़े के दौरान आशीष पांडे के घर के एक कमरे में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराते हुए दोनों पक्षों का मेडिकल के लिये भेजा। पुलिस सूत्रो के अनुसार मोहल्ले वालों ने बताया है कि आशीष ने खुद ही अपने घर में आग लगाई है। मामले में पुलिस ने आशीष की शिकायत पर सुशील व भोलू के खिलाफ और शुभम की शिकायत पर आशीष शर्मा व अभिषेक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button