विश्व आदिवासी एवं अगस्त क्रांति दिवस पर एनसीसी कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम…
विश्व आदिवासी एवं अगस्त क्रांति दिवस पर एनसीसी कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम
राजिम : नगर के प्रतिष्ठित शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा व्याख्याता के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में 27 सीजी बटालियन एनसीसी रायपुर ट्रूप नंबर 314 के कैडेटों ने विश्व आदिवासी दिवस एवं अगस्त क्रांति के शुरुआत दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली एवं संकल्प लिया कि प्रत्येक कैडेट द्वारा एक पेड़ लगाया जाएगा एवं उसकी सुरक्षा व देखभाल किया जायेगा ।
उक्त जानकारी देते हुए एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को दुनिया की स्वदेशी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए मनाया जाता है
जिसे विश्व आदिवासी दिवस के रूप में भी जाना जाता है, यह कार्यक्रम उन उपलब्धियों और योगदानों को भी पहचानता है जो स्वदेशी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।
इस वर्ष का थीम है: “Indigenous Youth as Agents of Change for Self- determination.” स्वदेशी और आदिवासी संस्कृतियां और समुदाय, हमें अपनी जड़ों को वापस देखने की अवसर देते हैं स्वदेशी लोगों द्वारा अर्जित ज्ञान का संज्ञान लेना सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से भी महत्वपूर्ण है
प्राचीन संस्कृतियों ने सदियों से अपनी जीवित रहने की रणनीतियों को पूरा किया और बीमारियों के उपचार की खोज की थी जिसने आधुनिक वैज्ञानिकों को काफी मदद की है विज्ञान के अलावा, स्वदेशी भाषाओं की समझ और संरक्षण, उनकी आध्यात्मिक प्रथाएं और दर्शन भी महत्वपूर्ण हैं।
इसी तरह अगस्त क्रांति भारत से अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने की अंतिम और निणार्यक लड़ाई थी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ के नारे के साथ अंग्रेजों को देश छोड़ने पर मजबूर करने के लिए देश की जनता का आह्वान किया।मुम्बई के जिस पार्क से यह आंदोलन शुरू हुआ,उसे अगस्त क्रांति मैदान नाम दिया गया है।
अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरूआत 9 अगस्त, 1942 को हुई थी, इसीलिए भारतीय इतिहास में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है।इस द्वय शुभ अवसर पर कैडेटों में देशप्रेम,संस्कृति, व पर्यावरण के प्रति जागरूकता जिम्मेदारी जागने हेतु आज वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता आंदोलन सेनानियों तथा विश्व के आदिवासियों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।